UP Board 12 Home Science ( गृह विज्ञान) Syllabus 2024, New Session 2023-24, Exam Pattern 2024 According to Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Exam Pattern, Syllabus, Blueprint 2024.
UP Board 12 Home Science ( गृह विज्ञान) Syllabus 2024, New Session 2023-24, Exam Pattern 2024 According to Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Exam Pattern, Syllabus, Blueprint 2024: UP Board Syllabus 2023-24 for Class 9, 10, 11 and Class 12- UP Board Class 12 Home Science ( गृह विज्ञान) 2023-24 (Latest) syllabus Based on New Education Policy 2020. This Syllabus is declared on upmsp official website for session 2022-23.
UP Board 12 Home Science ( गृह विज्ञान) Syllabus 2023 is released by UPMSP. If you are studying in UPMSP board, then you can download the UP Board Syllabus for Class 12th PDF from here on assemblage to know what to study. This UP Board syllabus indicates subject-wise topics and chapters recommended by Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad for class 12 students. Therefore study all chapters as per the UP Board class 12 syllabus to complete your study of all subjects and do well in exams Class 12 syllabus 2024
Home Science ( गृह विज्ञान) syllabus 2024- यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 हेतु नया पाठ्यक्रम, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की और से हर वर्ष प्रत्येक सत्र के लिए पाठ्यक्रम जारी किया जाता है, ये पाठ्यक्रम नयी शिक्षा नीति के तहत होता है, हम आपके लिए यहाँ पर यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम 2023-24, का विवरण और पैटर्न की जानकारी दे रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in पर विजिट करते रहें|
Name | Topic |
Class | 12th (XII) |
Subject | 12 Home Science ( गृह विज्ञान) Syllabus/Exam Pattern 2024 |
Board | UP Board (UPMSP) |
Session | 2023-24 |
Download PDF | Download |
कक्षा-12 – विषय- Home Science ( गृह विज्ञान) पाठ्यक्रम 2023-24
समय – 3 घंटे 15 मिनट | पूर्णांक 70+30 |
प्रणाली – ऑफलाइन | परीक्षा पैटर्न – बोर्ड परीक्षा |
पासिंग मार्क्स – 33.33% | First Division – 60% or Above
|
UP Board Class 12 Home Science ( गृह विज्ञान) 2023-24
विषय– गृह विज्ञान
कक्षा-12 पूर्णाक: 100 अंक
इस विषय में लिखित परीक्षा हेतु एक प्रश्न पत्र 70 अंको का समयावधि 3 घण्टे होगी। इसमें 30 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा भी होगी। न्यूनतम उत्तीर्णांक 23+10=33 अंक ।
खण्ड–ख
समाज शास्त्र तथा बाल कल्याण 35 अंक
प्रयोगात्मक पाककला एवं सिलाई से सम्बन्धित मौखिक 30
उत्तीर्ण होने के लिये लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा में
क्रमशः कम से कम 23 तथा 10 एवं योग में 33 अंक पाना आवश्यक होगा।
खण्ड–क
(शरीरक्रिया विज्ञान तथा स्वास्थ्य रक्षा) 18 अंक
शरीर क्रिया विज्ञान 35
इकाईवार पाठ्यक्रम निम्नवत निर्धारित है:-
इकाई-1 2- संतुलित आहार- निर्धाकर कारक, विभिन्न अवस्थाओं में संतुलित आहार ।
इकाई-2 परिसंचरण तंत्र (1) रक्त का संघटन तथा कार्य ( 2 ) रक्त संचरण का यंत्रिकत्व तथा अंगों में उनकी आवश्यकतानुसार रूधिर संभरण।
इकाई 3 श्वासोच्छवास (1) कंठ, चहिका, फेफड़ा, ब्रांक (2) श्वासोच्छवास का प्रयोजन और शरीर की आवश्यकताओं से समायोजन ( 3 ) उचित रूप से श्वास लेने की आदत तथा आसन का उस पर प्रभाव। (4) श्वास धारिता तथा उसकी सार्थकता ।
इकाई 4 तंत्रिका तन्त्र तथा ज्ञानेन्द्रियां (1) तंत्रिता कोशिकायें, तंत्रिकायें, मेरूरज्जु व मस्तिष्क (2) कर्ण, नासिका, जिह्नवा, त्वचा एवं चक्षु की रचना (3) दृष्टि का सामान्य दोष तथा उसकी प्रारम्भिक पहचान 4-समन्वय और औधविन्यसन से उसका कक्षेम
इकाई-5 अंतः स्त्रावी ग्रन्थियां ।
इकाई-1– पोषण-1 पोषण में दुग्ध का स्थान
इकाई – 5– जननतंत्र की प्रारम्भिक क्रिया
UP Board Class 12 Home Science ( गृह विज्ञान) 2023-24 स्वास्थ्य रक्षा 17 अंक
इकाई-1 निम्नलिखित रोगों का उद्गम, फैलने की विधि, चिन्ह, लक्षण, निरोध तथा उपचार मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, इन्सेफलाइटिस, हाथी पांव, हेपेटाइटिस (ए, बी, सी, एवं ई.) पीत ज्वर, क्षयरोग, कुष्ठ रोग, रेबीज, चेचक, हैजा, प्लेग, खसरा, मोतीझरा, पोलियों एवं अन्य रोग ।
इकाई 3 प्रदूषण एवं पर्यावरण का जनजीवन पर प्रभाव ।
इकाई -4 प्राकृतिक आपदायें जैसे- आग, भूकम्प, बाढ़ तथा सूखा की मूलभूत जानकारियां, प्रभाव
इकाई-5 तथा इससे बचने के उपाय ।
इकाई-6 गन्दी बस्तियां तथा उनसे खतरा ।
इकाई – 7 स्वास्थ्य के नियमों में समाज की शिक्षा के लिए आधुनिक आन्दोलन
खण्ड–ख
(समाजशास्त्र तथा बाल कल्याण) 35 अंक
समाजशास्त्र 18 अंक
इकाई-1 एकाकी तथा संयुक्त परिवार के सम्बन्धों का मनोविज्ञान ।
इकाई-2 व्यक्ति के व्यक्तित्व पर बाल्यावस्था का प्रभाव (7 से 11 वर्ष)
इकाई 3 बाल विवाह गुण तथा दोष ।
इकाई -4 विवाह के कानूनी तथा जीव शास्त्रीय गुण ।
इकाई-6 दहेज समस्या एवं उसका उन्मूलन ।
इकाई – 7 विवाह में समायोजन, संवेगात्मक, सामाजिक, लैंगिक व आर्थिक ।
इकाई-8 सामाजिक विषमताओं तथा विच्छेदनों का निराकरण |
इकाई-9 परिवार कल्याण एवं परिवार नियोजन ।
बाल कल्याण 17 अंक
इकाई-1 शिशु की देखभाल – (1) प्रगति के निर्देशन हेतु नियमित रूप से वजन लेना । (2) दूध छुडाना (3) दांत निकलना (4) वस्त्र ( 5 ) नियमित उत्सर्जन की आदत का निर्माण ( 6 ) लघु पाचक व्याधियों का उपचार
इकाई-2 शिशु मृत्यु संख्या की समस्यायें ।
इकाई 3 बाल कल्याण की आधुनिक गतिविधियां ।
प्रयोगात्मक 30
- जैम आम, अमरूद, रसभरी ।
- जेली आम, अमरूद, रसभरी ।
- सॉस टमाटर सॉस, श्वेत सॉस ।
- मार्मलेड – संतरा, खट्टा नीबू हजारा।
- दूध से बनी मिठाई (1) तीन प्रकार की कतली (2) दो प्रकार की खीर (3) छेने से बनी एक मिठाई ।
सिलाई
1.सिलाई की मशीन तथा उसकी यांत्रिकत्व की जानकारी जिसमें मशीन की साधारण खराबियों को दूर करने का व्यावहारिक ज्ञान ।
- सिलाई, काज आदि के व्यावहारिक प्रयोग के मानक बनाकर सिले वस्त्रों की सूक्ष्मताओं तथा परिष्कार का ज्ञान देना ।
- नीचे दिये गये प्रत्येक वर्गों के एक वस्त्र
(1) लेडीज कुर्ता या बुशर्ट ।
(2) सलवार या मर्दानी कमीज़ ।
(3) फ्राक या पेटीकोट ।
(4) सनसूट या ब्लाउज ।
प्रत्येक छात्रा को फैन्सी टांकों की कढ़ाई का एक सेट तैयर करना चाहिये जैसे लंच सेट, डचेज सेट, टीसेट अथवा बेडशीट (सिंगल या डबल बेड सुविधानुसार )
गृह विज्ञान (प्रयोगात्मक)
अधिकतम अंक-30 न्यूनतम अंक- 10 समय: 05 घंटा
वाह्य मूल्यांकन–
निर्धारित अंक
1-पाक कला 4 अंक
2- सिलाई 4 अंक
3- सत्रीय कार्य 4 अंक
4- मौखिक कार्य – (मौखिक सभी खण्डों से होना अनिवार्य) 3 अंक
आन्तरिक मूल्यांकन–
1- सत्रीय कार्य (सिलाई एवं फाइल रिकार्ड) 6 अंक
2- पाक कला (सत्रीय पाठ्यक्रम पर आधारित सभी बिन्दु) 6 अंक
3- मौखिक कार्य (सभी खण्ड से) 3 अंक
नोट-1 अध्यापिका के द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी के कार्य का विवरण वाह्य परीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाये।
2- वाह्य परीक्षा के समय प्रत्येक परीक्षार्थी से माडल बनाने हेतु एक नीटर कपड़ा मंगाया जाये। इस निर्णय का पालन करना अनिवार्य है।
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा– व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु जो विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये जायेंगे, उन विद्यालयों के सम्बन्धित विषयों के अध्यापक / प्रधानाचार्य द्वारा आन्तरिक परीक्षक रूप में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को पचास प्रतिशत अंक प्रदान किये जायेंगे, शेष पचास प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा देय होंगे।
सिलाई
1- सिलाई की मशीने तथा उसकी यांत्रिकत्व की जानकारी जिसमें मशीन में धागा उचित रूप से लगाना, तनाव व टांके के नियम तथा मशीन की साधारण खराबियों को दूर करने का व्यावहारिक ज्ञान ।
2- नीचे दिये प्रत्येक वर्ग से एक वस्त्र
1- फ्राक या पेटीकोट । 3- लेडीज कुर्ता या बुशर्ट ।
2- सनसूट या ब्लाउज । 4- सलवार या मर्दानी कमीज़ प्रत्येक छात्रा को फैन्सी टांके की कढ़ाई का एक सेट तैयार करना चाहिए जैसे लंच सेट, डचैज सेट व टी सेट।
टिप्पणी– शिक्षिका को प्रत्येक छात्रा का कार्य के विवरण वाह्य प्रयोगात्मक परीक्षक के निरीक्षण हेतु तैयार रखना चाहिए।
पुस्तकें–
कोई भी पुस्तक निर्धारित या संस्तुत नही की गई है। विद्यालयों के प्रधान संबंधित विषय अध्यापक के परामर्श से पाठ्यक्रम के अनुरूप उपयुक्त पुस्तक का चयन कर लें।
UP Board Class 12 Home Science ( गृह विज्ञान) 2023-24