Class 10 Sanskrit (संस्कृत) Syllabus 2024- UP Board New Syllabus 2023-24 क्या इस बार भी 30% कम होगा?

Class 10 Sanskrit (संस्कृत) Syllabus 2024- UP Board New Syllabus 2023-24 क्या इस बार भी पाठ्यक्रम में 30% की कमी होगी या पूरा पढ़ना होगा ?

UP Board Class 10th sanskrit Syllabus 2024, New Session 2023-24, Exam Pattern 2024 According to Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Exam Pattern, Syllabus, Blueprint 2024 : UP Board Syllabus 2023-24 for Class 9, 10, 11 and Class 12- UP Board Class 10th  Syllabus 2023-24 (Latest) syllabus Based on New Education Policy 2020. This Syllabus decalred on upmsp official website for session 2022-23.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 हेतु नया पाठ्यक्रम, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की और से हर वर्ष प्रत्येक सत्र के लिए पाठ्यक्रम जारी किया जाता है, ये पाठ्यक्रम नयी शिक्षा नीति के तहत होता है, हम आपके लिए यहाँ पर यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम 2023-24, का विवरण और पैटर्न की जानकारी दे रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in पर विजिट करते रहें|

https://syllabus2024.modelpaper.info/class-10th-syllabus-2023-24/

Name  Topic
Class  10th (X)
Subject Sanskrit (संस्कृत) Syllabus /Exam Pattern 2024
Board  UP Board (UPMSP)
Session 2023-24
Download PDF Download

कक्षा-10 (विषय-संस्कृत)

यूपी बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत का पूरा पाठ्यक्रम कुल दो अंकों में विभाजित है, जिसमें प्रत्येक में कुल 70 अंक हैं। बाकी 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन द्वारा दिए जाएंगे। छात्र यहाँ UP Board Class 10 Sanskrit Syllabus 2023-24 से संबंधित जानकारी  जैसे की अंकों का वितरण, महत्वपूर्ण विषयों तथा अन्य की जांच कर सकते हैं |

विषय – संस्कृत

                        कक्षा-10

                                               पूर्णांक 100

इस विषय में 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी तथा 30 अंकों का आन्तरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा। पाठ्यक्रम के आधार पर 20 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्नएवं 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में उत्तर के रूप में तीन या चार उत्तर प्रश्न-पत्र में अंकित होंगे। उनमें से एक शुद्ध उत्तर होगा। उसका उल्लेख पुस्तिका में छात्र को अंकित करना होगा। अंक विभाजन निम्नवत् है-

खण्ड(गद्य, पद्य आशुपाठ)

गद्य

1- गद्य खण्ड का हिन्दी में अनुवाद

2- पाठ- सारांश

3- बहुविकल्पीय प्रश्न

पद्य

1- श्लोक की हिन्दी में व्याख्या

2- सूक्ति की हिन्दी में व्याख्या

3- किसी एक श्लोक का संस्कृत में अर्थ

4- बहुविकल्पीय प्रश्न

आशुपाठ-

1- पात्र चरित्र-चित्रण (हिन्दी में)

2- लघु उत्तरीय प्रश्न (संस्कृत में)

3-बहुविकल्पीय प्रश्न

           खण्ड ‘ख’ (व्याकरण, अनुवाद, रचना)

व्याकरण-

1- प्रत्याहारों का सामान्य परिचय एवं वर्णों का उच्चारण स्थान

2- सन्धि

1-हल् सन्धि- मोऽनुस्वारः, अनुस्वारस्य ययि परसवर्णः ।

2- विसर्ग सन्धि – विसर्जनीयस्य सः, ससजुषो रुः हशि च ,  अतोरोरप्लुतादप्लुते ।

3- शब्द रूप- भगवत्, करिन्

अ-पुंलिङ्ग-पितृ गो. राजन्।

ब- स्त्रीलिङ्ग नदी, धेनु, वधू, ।

स- नपुंसकलिङ्ग वारि, मनस्, किम्, यद् ।

4- धातुरूप — (लट्, लृट्, लोट्, लङ तथा विधिलिङ् लकारों में)-

सरित् ।

नपुंसकलिंग मधु, नामन, अदस्

अ- परस्मैपद-भू, पा, वस्, स्था, नश, आप, इष

ब- आत्मनेपद-वृधु, जन्।

स- उभयपद-नी, दा,ज्ञा चुर्

प्रत्यय- शतृ शानच् क्तवतु क्तिन् इन् मतुप् ठक् त्व तत् ।

 

5- समास-समासों के विग्रह सहित उदाहरण- अव्ययीभाव द्विगु बहुव्रीहि ।

6-कारक विभक्ति – निम्न सूत्रों के आधार पर कारक – विभक्ति ज्ञान एवं प्रयोग

कर्तुरीप्सिततमं कर्म, कर्मणि द्वितीया, साधकतमं करणम्

कर्तृकरणयोस्तृतीया कर्मणा यमभिप्रति स सम्प्रदानम्, चतुर्थी सम्प्रदाने, ध्रुवमपायेऽपादानम् अपादाने पंचमी, आधारोऽधिकरणम् सप्तम्यधिकरणे च ।

7- प्रत्यय-क्त, क्त्वा, ल्यप् तुमुन्, टाप, अनीयर् ।

8- वाच्य परिवर्तन

अनुवाद-

1- हिन्दी वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद (तीन वाक्य)

रचना-

1- निबन्ध (कम से कम आठ वाक्य)

जनसंख्या, पर्यावरण, स्वास्थ्य शिक्षा एवं यातायात के नियम की जानकारी हेतु प्रश्न निबन्ध के रूप में पूछे जायेंगे।

2- संस्कृत शब्दों का वाक्यों में प्रयोग।

निर्धारित पाठ्य-पुस्तक

निम्नलिखित पाठ्य-पुस्तकों के सम्मुख अंकित पाठ्यवस्तु (माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा निर्धारित अंश / पाठ का अध्ययन करना होगा ) –

1- संस्कृत व्याकरण-

1 – प्रत्याहारों का सामान्य परिचय एवं उच्चारण स्थान ।

2- सन्धि- व्यंजन एवं विसर्ग सन्धियों का परिचय एवं अभ्यास ।

3- समास – अव्ययीभाव, द्विगु बहुव्रीहि ।

4- कारक एवं विभक्ति परिचय ।

5- वाच्य परिवर्तन |

6- अनुवाद-

क- सामान्य नियमों सहित अभ्यास ।

ख- कारक एवं विभक्ति ज्ञान ।

ग- अनुवाद अभ्यास ।

7- प्रत्यय।

8- शब्दरूप – संज्ञा, सर्वनाम तथा संख्या वाचक शब्दों के तीनों लिगों में रूप ।

9- धातुरूप – परस्मैपद, आत्मनेपद तथा उभयपद में धातुओं के रूप ।

10- संस्कृत पदों का वाक्यों में प्रयोग।

11- संस्कृत वाक्य शुद्धि ।

12- संस्कृत में निबन्ध-

1-विद्या

2- सदाचारः

3- परोपकारः

4- सत्संगति

5- अहिंसा परमोधर्मः

6- राष्ट्रीयएकता

7- अनुशासनम्

8- राष्ट्रपितामहात्मागांधी

9- संस्कृतभाषायाः महत्वम्

10- पर्यावरणम्

11- दूरदर्शन

जनसंख्या, पर्यावरण, स्वास्थ्य शिक्षा एवं यातायात के नियम की जानकारी हेतु प्रश्न निबन्ध के रूप में पूछे जायेंगे।

संस्कृत गद्य भारती

संस्कृत साहित्य पर एक दृष्टि

वैदिक मङ्लाचरणम्

1- कविकुलगुरुः कालिदासः

2- नैतिक मूल्यानि

3- विश्वकविः रवीन्द्रः

4- आदिशंकराचार्यः

5- संस्कृतभाषायाः गौरवम्

6- मदनमोहनमालवीयः

7- लोकमान्य तिलकः

8- गुरुनानकदेवः

9- दीनबन्धुः ज्योतिबाफुले

इस बार ये पाठ भी पढने हैं – 

  • उद्भिज्ज-परिषद्
  • कार्य वा साधयेयं देहं वा पातयेयम्
  • जीवनं निहितं वने

संस्कृत पद्य पीयूषम्-

1- लक्ष्य वेध परीक्षा

2- सूक्ति-सुधा

3-विद्यार्थिचर्या

4- गीतामृतम्

इस बार ये पाठ भी पढने हैं- 

1- वृक्षाणां चेतनत्वम्

2- क्षान्तिसौख्यम्

3- जीव्याद् भारतवर्षम्

संस्कृत कथा नाटक कौमुदी-

1- महात्मनः संस्मरणानि

2- कारुणिको जीमूतवाहनः

3- यौतुकः पापसञ्चयः

4- वयं भारतीयाः.

इस बार ये पाठ भी पढने हैं

1- धैर्यधनाः हि साधवः

2- भोजस्य शल्यचिकित्सा

3- ज्ञान पूततर सदा

 

आन्तरिक मूल्यांकन-

शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु आन्तरिक मूल्यांकन निम्नवत् कराये जाने की संस्तुति की जाती है:-

1- प्रथम आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा- (मौखिक अभिव्यक्ति आधारित परीक्षा)  अगस्त माह

2- द्वितीय आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा – (रचनात्मक लेखन आधारित परीक्षा)      दिसम्बर माह

3- चार मासिक परीक्षाएं

  • प्रथम मासिक परीक्षा ( वर्णनात्मक परीक्षा के आधार पर) जुलाई माह
  • द्वितीय मासिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के आधार पर) अगस्त माह
  • तृतीय मासिक परीक्षा ( वर्णनात्मक परीक्षा के आधार पर) नवम्बर माह
  • चतुर्थ मासिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के आधार पर) दिसम्बर माह

चारों मासिक परीक्षाओं के प्राप्तांकों के योग को 10 अंकों में परिवर्तित किया जाय ।

निबन्ध – (1) मातृभूमिः (2) वसुधैव कुटुम्बकम् (3) भारतीय कृषकः (4) हिमालयः (5) तीर्थराज प्रयागः (6) वनसम्पत् (7) परिवार कल्याणम् (8) राष्ट्रियपक्षिमयूर (9) यौतुकम् (10) क्रिकेटकीडनम् ।

 

Other Subjects Syllabus 2023-24

Hindi 

English 

Math 

Sanskrit 

Science

Social Science

Drawing 

Computer

Home Science

Commerce

Agriculture

Urdu

Scroll to Top